Wednesday, April 30, 2025
HomeLatestएयरफोर्स को मिला पहला LCA तेजस, जानिए आखिर क्या...

एयरफोर्स को मिला पहला LCA तेजस, जानिए आखिर क्या है इसकी खासियत

बेंगलुरु (Exclusive): हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने आज भारतीय वायुसेना को पहला LCA तेजस लड़ाकू विमान सौंप दिया। इसी के साथ बेंगलुरु में वायुसेना को पहला पहला लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट मिलने से भारत ‘एलिट क्लब’ में शामिल हो गया है।

बेंगलुरु मुख्यालय वाली कंपनी ने कहा कि ट्विन-सीटर एडिशन में भारतीय वायुसेना की प्रशिक्षण आवश्यकताओं का समर्थन करने की सभी क्षमताएं हैं। बता दें कि, समारोह में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट मुख्य अतिथि थे, जिसमें वायु सेना प्रमुख की उपस्थिति में एलसीए ट्विन सीटर का अनावरण किया गया और इसे वायु सेना को सौंपा गया।

‘LCA तेजस’ की खासियत

एलसीए तेजस ट्विन सीटर एक हल्के वजन वाला एयरक्राफ्ट है। दो सीटों वाले इस विमान में वायुसेना की प्रशिक्षण जरूरतों में सहयोग की सारी क्षमताएं हैं। जरूरत पड़ने पर यह विमान लड़ाकू की भूमिका भी निभाएगा। ‘LCA तेजस’ एक हल्का मल्टीपल रोल निभाने में सक्षम 4.5 श्रेणी का विमान है, जो किसी भी मौसम और स्थिति में उड़ेगा।

भारत के पास कितने LCA तेजस

उल्लेखनीय है कि, एचएएल के पास भारतीय वायुसेना से 18 ट्विन सीटर का ऑर्डर है और वह 2023-24 के दौरान उनमें से आठ की डिलीवरी करने की योजना बना रही है। बाकी 10 को क्रमिक रूप से 2026-27 तक वितरित किया जाएगा। 

spot_img