Thursday, July 24, 2025
HomeBreaking Newsपंजाब में भाजपा की बैठक में किसानों का हंगामा,...

पंजाब में भाजपा की बैठक में किसानों का हंगामा, पार्षद के कपड़े फाड़े

राजपुरा (Exclusive) पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले किसानों (farmers) ने नेताओं का विरोध तेज (protest intensified)कर दिया है। कृषि सुधार कानूनों (Agricultural reform laws) के विराेध में किसानों का विरोध कम नहीं हो रहा है।

रविवार को नई अनाज मंडी के पीछे भारत विकास परिषद भवन में भाजपा (BJP) की बैठक में जमकर हंगामा (Ruckus) हुआ। बैठक का आयोजन भाजपा नेता भूपेश अग्रवाल व जिला प्रधान विकास शर्मा की अगुआई में किया गया था। बैठक की भनक लगते ही किसान जत्थेबंदिया वहां पहुंच गई और जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया।

पुलिस ने जैसे ही भाजपा नेताओं को बाहर निकालने की कोशिश की तो किसान नेता उग्र हो गए व धक्कामुकी शुरू कर दी। इस दोरान दो भाजपा नेताओं को लात घूसें मारने के साथ ही पार्षद शांति सपरा के कपड़े तक फाड़ दिए। डीएसपी घनौर जसविंदर सिंह ਟੀवाना भारी पुलिस बल सहित माैके पर पहुंचे।

घटनास्थल पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।भाजपा नेताओं के साथ मारपीट करने के बाद भाजपा पंजाब के जनरल सेक्रेटरी सुभाष कुमार राजपुरा पहुंचे। लायंस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस में सुभाष कुमार ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि कैप्टन के गुंडे पंजाब में अल्पसंख्यक हिंदुओ को डराने का काम कर रहे हैं I हिंदुओं पर हमले करवाए जा रहे हैं I

इसी बीच प्रेस कांफ्रेंस खत्म होने के बाद किसान दोबारा वहां पहुंच विरोध करने लगे। माहौल गरमाता देख राजपुरा डीएसपी पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे I पुलिस ने टकराव की स्थिति को रोकते हुए भाजपा नेताओं को प्रोटेक्शन देते हुए वहां से निकलवाया।

गौरतलब है कि 30 जून को बठिंडा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में (एम्स) में बैठक करने पहुंचे राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा था। मलिक के आने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली ताे किसान एम्स को जाने वाले रास्ते पर धरना लगाकर बैठ गए थे।

इस बीच किसानों को रोकने के लिए एसएसपी भूपिंद्रजीत सिंह विर्क की अगुआई में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। वहीं इससे पहले फिराेजपुर में पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा (Bjp President Ashwani Sharma) के काफिले पर हमला कर गाड़ी ताेड़ दी थी। इसके बाद पुलिस ने भाजपा की चुनावी सभाओं की सुरक्षा सख्त कर दी थी।

spot_img