Saturday, July 26, 2025
HomeLatestUttarakhand Tunnel Collapse: फिर रोका गया 40 श्रमिकों को...

Uttarakhand Tunnel Collapse: फिर रोका गया 40 श्रमिकों को निकालने का काम, जानें कारण 

उत्तराखंड (Exclusive): उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 40 श्रमिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं इस बीच एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, श्रमिकों के बचाव अभियान को शुक्रवार दोपहर कुछ समय के लिए रोक दिया गया। 

जानकारी के मुताबिक, श्रमिकों को निकालने के लिए इस्तेमाल की जा रही ड्रिलिंग मशीन पर मलबा गिर गया था। इसी कारण यह फैसला लिया गया। सुरंग में पांचवीं ट्यूब डालते ही मलबा मशीन पर गिरने लगा। इससे वहां मौजूद सभी घबरा गए। 

बताया जा रहा है कि बचाव अभियान के लिए इस्तेमाल में लाई जा रही अमेरिकी ऑगर मशीन में तकनीकी खराबी आ गई है। इस कारण मशीन आगे नहीं बढ़ पा रही है। ऐसे में अब एंकर लगाकर मशीन को प्लेटफॉर्म पर लगाया जा रहा है। 

बता दें कि, मजदूरों के मानसिक स्वास्थ्य पर संचार के माध्यम से नजर रखी जा रही थी। जहां सुरंग स्थित है, वहां के पहाड़ों की नाजुक स्थिति को देखते हुए नॉर्वे और थाईलैंड के विशेषज्ञों की मदद ली गई। 800 मिमी निकासी ट्यूब डालने के लिए लगभग 50 मीटर मलबे में प्रवेश करना पड़ता है।
spot_img