Sunday, April 20, 2025
HomeBreaking Newsतुनिषा शर्मा के बाद 22 साल की इस You...

तुनिषा शर्मा के बाद 22 साल की इस You Tuber ने उठाया खौफनाक कदम

नई दिल्ली (TES): हाल ही में 20 साल की टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया। वहीं उनकी मौत के सदमें से अभी इंडस्ट्री के लोग बाहर आए नहीं थे कि अब एक ओर सुसाइड की खबर सामने आई है। जी हां, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की रहने वाली 22 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीना नागवंशी ने अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर दी। लीना की मौत की खबर आते ही हर किसी को धक्का सा लगा।

इस खबर को पाते ही उनके परिवार के लोग सदमे में आ गए है। वहीं सूचना मिलते ही मौेके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस के आने से पहले ही लीना के परिजनों ने उसकी बॉडी को फंदे से उतार लिया था। उनके परिवार का कहना है कि लीना का किसी से कोई वाद-विवाद नहीं था। लीना बी कॉम थर्ड ईयर की स्टूडेंट थी।

सोशल मीडिया पर रहती थी एक्टिव

लीना इंस्टाग्राम पर हमेशा एक्टिव रहती थी। उनके करीब 10 हजार फॉलोअर्स हैं। 2 दिन पहले ही उन्होंने एक रील सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसे उनके फैंस ने बेहद पसंद किया था। उनकी बाकी रील्स को भी फैंस का खूब प्यार मिलता था। मगर अचानक से उनके मौत की खबर आते ही मानो उनके फैंस का दिल टूट गया।

लीना नागवंशी द्वारा इतना भयानक कदम उठाने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि लीना की बॉडी के पास कोई सुसाइटड नोट भी नहीं मिला है। फिलहाल लीना का मोबाइल पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने भी की थी सुसाइड

वहीं 24 दिसंबर को टीवी 20 साल की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने भी सुसाइड कर लिया था। एक्ट्रेस का शव टीवी शो अलीबाबा- दास्तान ए काबुल के सेट पर बरामद हुआ था। जानकारी के अनुसार, तुनिषा शर्मा और शीजान का कुछ दिन पहले ही ब्रेकअप हुआ था। ऐसे में इस केस को सुलझाने के लिए पुलिस ने शीजान को हिरासत में ले लिया है।

spot_img