Sunday, July 27, 2025
HomeBreaking Newsटोक्यो ओलम्पिक में हार के बाद इस हॉकी प्‍लेयर...

टोक्यो ओलम्पिक में हार के बाद इस हॉकी प्‍लेयर के परिजनों को पड़ोसियों ने दी जातिसूचक गालियां

हरिद्वार (Exclusive) टोक्यो ओलम्पिक (Tokyo Olympic) के सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) को हार का सामना करना पड़ा था। हार के बाद टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया (Vandana Kataria)के परिवारवालों को जातिसूचक गालियां (casteist abuses)देने का मामला सामने आया है।

वंदना कटारिया के भाई ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। हरिद्वार के एसएसपी कृष्णराज एस ने बताया कि वंदना कटारिया के भाई की शिकायत पर जांच की जा रही है।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 504 और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। क्वार्टर फाइनल में जीत के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचा था, लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में टीम को अर्जेंटीना से हार का सामना करना पड़ा।

बीते बुधवार को हुए इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया को निराशा हाथ लगी, लेकिन महिला टीम के प्रदर्शन को सभी ने सराहा। इसी बीच उत्तराखंड में वंदना कटारिया के भाई की शिकायत भी पुलिस को मिली, जिसमें सेमीफाइनल में हार के बाद उनके परिवारवालों से गाली-गलौच करने की बात कही गई।

इस मामले में पुलिस अब जांच कर रही है। जांच के बाद पुलिस मामले में कार्रवाई कर सकती है।

spot_img