Wednesday, April 30, 2025
HomeLatestपंजाब: सरकारी घोषणा के बाद भी छात्रों को नहीं...

पंजाब: सरकारी घोषणा के बाद भी छात्रों को नहीं मिली स्कूल ड्रेस

चंडीगढ़ (TES): विधानसभा में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के ऐलान करने पर भी सरकारी स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थी और पहली से 8वीं कक्षा के जनरल व पिछड़ी श्रेणी के लड़कों को अभी तक वर्दियां नहीं दी गई है।

इस विषय से संबंधित नोटिस लेते हुए डैमोक्रेटिक टीचर फ्रंट पंजाब के राज्य प्रधान वीक्रम देव सिंह, जनरल सचिव मुकेश कुमार और वित्त सचिव अश्वनी अवस्थी का कहना है कि सैशन के 9 महीने पूरे होने पर भी सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए वर्दियों की ग्रांट जारी नहीं की गई है, जो बेहद निंदनीय है।

डी.टी.एफ. नेताओं ने कहा कि उनके द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों को गर्मियों और सर्दियों के लिए वर्दियों के 2 सेट देने की मांग लंबे समय से की जा रही है।

इसके साथ ही उन्होंने सरकार से इन वर्दी के सेट को खरीदने के लिए 600 रुपए देने पर भी विरोध दर्ज करवाया था। दरअसल, इतने कम पैसों में वर्दी का एक सेट जिसमें कमीज, पैंट/ सलवार, बूट, कोटी, जुराब, टोपी/पटका आदि सामान शामिल हैं, खरीदें नहीं जा सकते हैं। आगे उन्होंने इस मुद्दे से जुड़ी बात करते हुए बताया कि सरकार अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही हैं।

 

 

 

spot_img