मुंबई (Exclusive): एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ डीपफेक फोटो का शिकार हो गई है। सोशल मीडिया पर उनकी फेक तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
असली तस्वीर में कैटरीना तौलिया पहने एक हॉलीवुड स्टंटवुमन के साथ लड़ाई करती नजर आ रही थीं। बदली हुई तस्वीर में कैटरीना को तौलिये की जगह लो-कट सफेद टॉप पहने हुए दिखाया गया है। डीपफेक AI टूल्स का इस्तेमाल करके छवि को बदल दिया गया है।
इस तस्वीर में कैटरीना का क्लीवेज डीपली शो हो रहा है जबकि असल तस्वीर में उन्होंने टॉवेल से क्लीवेज को पूरी तरह से कवर किया था, जो दिखने में बिल्कुल भी वल्गर नहीं लग रहीं थी। एक्ट्रेस ने हाल ही में टॉवेल फाइट सीन की बिहाइन्ड द शूट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसे अब अशलील तस्वीर में बदल दिया गया है।
रश्मिका मंदाना भी हो चुकी हैं शिकार
बता दें कि, रश्मिका मंदाना की हाल ही में एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वो लिफ्ट में चढ़ती नजर आ रही थी। असल में AI तकनीक के जरिए वीडियो में चेहरे को बदला गया था। यह वीडियो एक ब्रिटिश सोशल मीडियो इंफ्लुएंसर जारा पटेल का था।