

जालंधर (Exclusive): कोरोना वायरस के बाद लगाए गए लॉकडाउन के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं रोजाना बढ़ रही है पेट्रोल डीजल की कीमतों उनकी जेब पर और बोझ डाल दिया है। पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ने का सीधा असर आम जनता पर पड़ा है।
इन कीमतों की वृद्धि के कारण अन्य खाद्य पदार्थ भी महंगे हो गए हैं। सरसों का तेल रिफाइंड भी तो पहले से ही महंगा था लेकिन अब पेट्रोल डीजल भी महंगा हो गया। इतना ही नहीं बीते दिन देर का और अमूल ने भी अपने दामों को बढ़ा दिया है। अभी आम जनता इस चीज से उभर ही रही थी कि एक और समस्या सामने आ गई है।
जी हां मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल-डीजल दूध की कीमतें बढ़ने के बाद अब रसोई गैस के दाम भी बढ़ गया। आज से ₹809 में मिलने वाला सिलेंडर अब ₹834 में मिलेगा। लगभग ₹26 की हुई इस वृद्धि का सीधा असर आम जनता की रसोई पर पड़ेगा।
गौरतलब है कि पिछले एक-दो महीने से महंगाई में बढ़ोतरी देखी गई है ऐसे में आम जनता इससे बेहद परेशान हो गई है क्योंकि पहले ही कोरोनावायरस के कारण उनके काम धंधे ठप हैं ऐसे में घर का गुजारा करना भी मुश्किल हो गया।