

जम्मू-कश्मीर (TES): बीते कुछ समय पहले जम्मू-कश्मीर में लिथियम का खजाना मिलने की खबर आई थी। वहीं अब ओडिशा के 3 जिलों में सोने के भंडार होने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में हम कह सकते हैं कि भारत के ओडिशा राज्य का जैकपॉट लग गया है।
भूविज्ञान निदेशालय के सर्वे मेंं मिले ये संकेत
मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और ओडिशा के भूविज्ञान निदेशालय के सर्वे में ओडिशा के तीन जिलों में सोने होने के संकेत मिले हैं। यहां आपको बता दें कि ये जिले देवगढ़, क्योंझर और मयूरभंज बताए गए हैं। वहीं इनमें क्योंझर जिले का दिमिरिमुंडा, कुशकला, गोटीपुर, गोपुर, देवगढ़ जिले का अदास और मयूरभंज जिले का जोशीपुर, सुरियागुडा, रुआंसिला, धुशूरा पहाड़ी शामिल है।
मंत्री ने कहीं ये बात
ढेंकानाल के विधायक सुधीर कुमार सामल के एक लिखित प्रश्न का जवाब देते मंत्री ने कहा कि खान निदेशालय और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के सर्वेक्षणों ने देवगढ़, क्योंझर और मयूरभंज इन 3 जिलों में सोने के भंडार होने के बारे में संकेत दिया है।
जम्मू में मिला था इतने लाख का सोना
वैसे अभी इस बात की पुष्टी नहीं हुई है कि इन तीनों जिलों में कितना सोना मिला है। आपको बता दें, कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर में लिथियम के जखीरे को खोजा गया था। इस दौरान 59 लाख टन सोना मिला था। बता दें, ये चिली और ऑस्ट्रेलिया से अधिक है। ऐसे में भारत लिथियम कैपिसिटी के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है।
इसके लिए इस्तेमाल होता लिथियम
आपको बता दें कि लिथियम एक नॉन फेरस मेटल है, जो मोबाइल-लैपटॉप, इलेक्ट्रिक-व्हीकल व कई आइटम्स के लिए चार्जेबल बैटरी करने के लिए इस्तेमाल होता है। इसके लिए भारत अभी तक अन्य देशों पर निर्भर करता है। अभी तक देशभर में करीब 96% लिथियम का आयात होता है। इसके लिए देश को विदेशी मुद्रा भारी मात्रा में खर्च करने की जरूरत होती है।