

टोरंटो (TES): भारतीयों के लिए कनाडा से एक बड़ी व अहम खबर सामने आ रही है। इसके कारण भारतवासियों को बेहद झटका लगा है। मिली जानकारी के अनुसार, कनाडा की सरकार ने विदेशियों के लिए प्रॉपर्टी खरीदने पर सख्त रोक लगा दी है। बता दें, घर की कमी से जूझ रहे स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा मकान दिलवाने के लिए सरकार ने रेसि़ेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने वाले विदेशियों पर रोक लगा दी है। इस नियम के तहत कनाडा में पीआर प्राप्त भारतीय छात्रों सहित अन्य लोगों को घर खरीदने में परेशानी आ सकती है।
ये रोक नए साल यानी 1 जनवरी से लागू हो गई है। मगर इस अधिनियम के कई अपवाद भी बताए गए है। कनाडा सरकार ने यह भी बताया कि ये प्रतिबंध सिर्फ शहर के आवास पर भी लागू किया जाएगा। वहीं यह प्रतिबंध ग्रीष्मकालीन कॉटेज आदि प्रॉपर्टीज पर लागू नहीं किया जाएगा।
कनाडा देश के पीएम जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) ने 2021 के चुनाव समय यहां की स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए जमीन से जुड़ा ऐसा प्रस्ताव पेश किया था। वहीं कनाडा में कीमत बढ़ने से बहुत से लोगों को घर खरीदने में परेशानी आ रही है। ऐसे में स्थानीय लोगों को ज्यादा घर उपलब्ध करवाने के उद्धेश्य से कनाडा सरकार ने रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने वाले विदेशियों पर बैन कर दिया है।

मंहगाई के कारण बड़ी परेशानी
कनाडा देश में घर खरीदने की मांग तेजी से बढ़ रही है। दूसरी ओर मुनाफाखोर भी जमीन को खरीदने व बेचने में लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस देश के घर विदेशी निवेशकों को बेहद आकर्षित कर रहे हैं। वहीं खाली पड़े मकान और कीमतें बढ़ने से लोगों का प्रॉपर्टी खरीदना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सरकार ने
इस बात को क्लीयर कर दिया है कि ये घर स्थानीय लोगों के लिए है ना की निवेशकों के लिए। इसके अलावा यहां की सरकार ने गैस कनाडाई अधिनियम के तहत रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की खरीदारी पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में अब भारतीयों के लिए कनाडा में प्रॉपर्टी खरीदना एक सपने की तरह हो सकता है।