लुधियाना Exclusive: पंजाब में किसानों का धरना खत्म होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली थी। वहीं शनिवार को अब पूर्व सैनिकों ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है। वन रैंक वन पैंशन की मांग को लेकर पूर्व सैनिक ट्रैक पर बैठ गए हैं, जिससे चिंता बढ़ गई है।
अंबाला के पास पड़ते शंभू रेलवे स्टेशन के पास पूर्व सैनिकों द्वारा रेल ट्रैक पर धरना लगाया है। इस कारण दिल्ली-जम्मू रेल ट्रैक प्रभावित है। वहीं कई गाड़ियों के रूट डायवर्ट और कुछ रद्द कर दी गई हैं। पूर्व सैनिक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल व आरपीएफ के जवान मौजूद हैं। बता दें कि, पूर्व सैनिक वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर धरने में शामिल होने दिल्ली जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें शंभू बार्डर पर रोक दिया। इसके विरोध में वह ट्रैक पर बैठ गए।
क्या है वन रैंक-वन पेंशन
वन रैंक-वन पेंशन का अर्थ है कि अलग-अलग समय पर रिटायर हुए एक ही रैंक के दो फौजियों की पेंशन की राशि में बड़ा अंतर न रहे।
इससे पहले, सरकार के आश्वासन के बाद जालंधर में रेलवे की पटरी पर बैठे किसानों ने धरना देर शाम तक खत्म कर दिया था। सीएम भगवंत मान ने किसानों को विश्वास दिलाया है कि देश के अन्य राज्यों से ज्यादा पंजाब में किसानों को एमएसपी दी जाएगी।