अमृतसर (Exclusive): अमृतसर में चाहे कोरोना वायरस का कहर थोड़ा कम हो रहा है लेकिन इसके साथ-साथ जिले में डेंगू की स्थिति बिगड़ती जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर में कोरोना वायरस के बाद डेंगू के लगभग 150 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसके बाद प्रशासन सख्त कार्रवाई अपना रहा है। अगर अमृतसर में मौजूदा स्थिति की बात करें तो कई ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं जिनमें वायरल बुखार के साथ-साथ तेज सिर दर्द जोड़ों में दर्द आंखों में दर्द के साथ-साथ मुंह से खून निकलने के लक्षण सामने आ रहे हैं। अचानक से इन मरीजों की रफ्तार के बाद प्रशासन मुस्तैद हो गया है। प्रशासन की तरफ से बार-बार लोगों को इस बीमारी संबंधी जागरूक करवाया जा रहा है।