Sunday, July 27, 2025
HomeLatestइश्क के 35 टुकड़ेः दिल्ली में युवक ने प्रेमिका...

इश्क के 35 टुकड़ेः दिल्ली में युवक ने प्रेमिका का कर दिया क्या हाल, पढ़ें

नई दिल्ली (TES):  दिल्ली में एक रूंह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां लिव-इन में रह रही एक लड़की को प्रेमी ने बेरहमी से मार डाला और उसके शव को 35 टुकड़ों में बांट दिया।

जानकारी के अनुसार श्रद्धा वाकर (25 ) मुंबई के मलाड इलाके में मौजूद एक मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में काम करती थी। जहां उसकी मुलाकात आफताब अमीन पूनावाला से हुई। इस बीच दोनों में दोस्ती हुई, जो प्यार में बदल गई।

लेकिन श्रद्धा के घरवाले दोनों के रिश्ते से खुश नहीं थे, जिस कारण दोनों दिल्ली आकर किराए पर रहने लगी। इस दौरान श्रद्धा प्रेमी आफताब से शादी करना चाहती थी और उस पर दबाव बना रही थी। इसी बात से नाराज प्रेमी ने श्रद्धा को मार डाला और उसके 35 टुकड़े कर दिए।

आफताब को श्रद्धा की मौत का बिल्कुल भी अफसोस नहीं है। सूत्रों अनुसार आरोपी आफताब इतनी चालाकी से श्रद्धा के शव के टुकड़ों को थैली में भर कर जंगलों में एक-एक करके फेंकता रहा, तांकि जानवार उसके टुकड़ों को खा जाएं और वह कभी पकड़ा न जाए।

यहां तक कि आरोपी ने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को रखने के लिए एक बड़ा फ्रिज खरीदा, जिससे उन टुकड़ों से बदबू ना आए और तो और रोजाना घर में अगरबत्ती जलाता था तांकि पड़ोस के किसी व्यक्ति को शक ना हो सके। आपको बता दें कि श्रद्धा अक्सर अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी,जिससे उसके परिवार वाले उस पर नजर रखे थे कि उनकी बेटी ठीक है।

काफी दिनों तक श्रद्धा ने अपने फेसबुक पेज पर कोई भी पोस्ट नहीं डाली तो परिवार वालों को शक हुआ। श्रद्धा के पिता को उसके घर का ठिकाना भी पता था, जहां वह उसे ढूंढते हुए पहुंचे तो उन्हें वहां ताला लगा हुआ मिला। इसके बाद पिता ने दिल्ली पुलिस में अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।

जांच करने पर पुलिस ने मौत के 5 महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को उन ठिकानों के बारे में भी बताया जहां उसने श्रद्धा को शव के टुकड़े फैंके थे। फिलहाल पुलिस ने एक दो जगहों से कुछ हड्डियां बरामद की है साथ ही उनका कहना है कि बाकि ठिकानों पर जांच जारी है।

Read Also:-

टिकट न मिला तो पार्टी नेता के घर पर स्प्रे पेंट से लिख दिया ये सब

पंजाब के इस जिले में सुबह सवेरे भूकंप के झटके

डेरा प्रेमी की हत्या करने वाले शूटरों को सब इंस्पेक्टर के बेटे ने दी पनाह

spot_img