Thursday, October 16, 2025
HomeLatestपंजाब: 2 PPS व 1 IPS पुलिस अफसरों को...

पंजाब: 2 PPS व 1 IPS पुलिस अफसरों को सौंपा गया अतिरिक्त कार्यभार

पंजाब (TE): पंजाब पुलिस से जुड़ी खबरे लगातार आ रही है। वहीं अब बताया जा रहा है कि पुलिस में फेरबदल व खाली पदों पर अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपने का कार्य चल रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा दिए निर्दश अनुसार पंजाब में 2 पीपीएस व 1 आईपीएस अफसर को अतिरिक्त कार्यभार सौंपने की बात सामने आई है।

इन अधिकारियों को सौंपे नया कार्यभार

मिली जानकारी के अनुसार, हरमनबीर सिंह (IPS) मुक्तसर साहिब को जालंधर में ए.आई.जी., पी.ए.पी. का अतिरिक्त कार्य मिला है वहीं हरकमलप्रीत सिंह (PPS) एस.एस.पी. पठानकोट को ए.आई.जी. ऑपरेशन, पी.ए.पी. जालंधर का अतिरिक्त कार्य मिला है।

इसके साथ ही रमनीश कुमार (PPS) एस.पी., इंवेस्टीगेशन, बरनाला को सहायक कमाडेंट, आई.आर.बी., पंजाब लुधियाना में अतिरिक्त कार्य सौंपने की बात सामने आई है।

spot_img