

उत्तराखंड (TE): बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों केदारनाथ ट्रिप पर गई है। अभिनेत्री ने अपनी इस खूबसूरत यात्रा की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने तस्वीरों के साथ अपनी फीलिंग शेयर करते हुए कुछ लिखा भी है।
एक्ट्रेस ने भगवान शिव का धन्यवाद किया
सारा ने अपने केदारनाथ ट्रिप की फोटोज शेयर करके कैप्शन में लिखा, वे जब पहली बार इस जगह पर आई थी तो उन्होंने कभी कैमरे का सामना नहीं किया था। मगर अब वे इसके बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती है। उन्होंने भगवान की धन्यवाद करते कहा कि वे आज जो भी हैं और उसे सबकुछ देने वाले केदारनाथ का धन्यवाद।
आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि बहुत कम लोग यहां आने के लिए (केदारनाथ) भाग्यशाली होते हैं। उन्होंने कहा कि वे दोबारा इस पवित्र स्थान पर आ सकी इसके लिए वे आभारी है। अंत में उन्होंने जय भोलेनाथ लिखा।
पहली फिल्म थी केदारनाथ
जानकारी के लिए बता दें, एक्ट्रेस सारा ने बॉलीवुड में डेब्यू केदारनाथ फिल्म से ही किया था। इस फिल्म में उनके को स्टार दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत थे। दोनों की फिल्म फैंस को खूब पसंद आई थी। फिल्म की शूटिंग दौरान वे 2 महीने तक केदारनाथ धाम में रही रुके थे।
तस्वीरें देख फैंस को आई सुशांत की याद
ऐसे में एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देख सुशांत की याद आना लाजमी है। वहीं सारा की फोटो पर उनके फैंस ने कमेंट किए हैं कि उनकी इन तस्वीरों ने एक्टर सुशांत सिंह की याद दिला दी। वहीं कइयों ने लिखा कि काश सुशांत आज हमारे बीच व साथ होता। वहीं किसी ने लिखा कि इस पोस्ट को देखकर याद आता है कि यहां कभी आपके साथ सुशांत था।