Wednesday, April 30, 2025
HomeLatestधक-धक गर्ल माधुरी ने खरीदी स्पोर्ट्स कार, कुछ सेकंड...

धक-धक गर्ल माधुरी ने खरीदी स्पोर्ट्स कार, कुछ सेकंड में ही पकड़ती है 100 की स्पीड

मुंबई (TES): बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों में वे नई चमचमाती लग्जरी स्पोर्ट्स कार में पति नैने के साथ नजर आ रही है। जी हां, हालही में एक्ट्रेस और उनके पति ने एक शानदार लग्जरी स्पोर्टस कार खरीदी हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

पति के साथ कार की सैर करती नजर आई एक्ट्रेस

वीडियो में एक्ट्रेस अपनी लग्जरी स्पोर्ट्स कार में पति के साथ बैठी नजर आ रही है। कार को एक्ट्रेस के पति डॉ. नैने चला रहे हैं। कार की बात करें तो माधुरी ने पोर्शे 911 टर्बो S मॉडल खरीदा है, जिसकी कीमत 3.8 करोड़ बताई जा रही है।

चंद सेकंड में पकड़ती है 100 की रफ्तार

बता दें, एक्ट्रेस ने सबसे तेज चलने वाली कारों में एक को खरीदा है। एक्ट्रेस की कार की स्पीड की बात करें तो ये 330 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके साथ सिर्फ 2.6 सेकंड में ही ये 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। कार में 3.8 लीटर, ट्विन टर्बो चार्ज्ड 6 सिलिंडर पेट्रोल इंजिन की सुविधा मिली है। इसमें 641 बीएचपी पावर जेनरेट करने की कैपेसिटी है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि धक-धक गर्ल की च्वाइंस वाकई में लाजवाब है।

 

 

spot_img