Friday, April 25, 2025
HomeBreaking Newsजालंधर: स्विफ्ट कार से टक्कराई एक्टिवा, ननद-भाभी की दर्दनाक...

जालंधर: स्विफ्ट कार से टक्कराई एक्टिवा, ननद-भाभी की दर्दनाक मौत

जालंधर(Exclusive): जालंधर के मलसियां-नकोदर राष्ट्रीय मार्ग में एक बेहद भयानक हादसा होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय मार्ग पर देर शाम सुमन (34) पत्नी पलविन्दर सिंह ऐक्टिवा पर सवार होकर अपनी भाभी किस्मत (25) पत्नी जतिन्दर के साथ अपने मायके जा रही थी।

इसी बीच एक तेज स्विफ्ट कार ने आकर उनको टक्कर मार दी। हालांकि सूत्रों की माने तो इस भयानक हादसे का कारण एक्टिवा का गलत साइड पर होना भी कहा जा रहा है। फिलहाल पुलिस की तरफ से लाशों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कार सवार अभी मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

spot_img