Friday, April 25, 2025
HomeLatestमातम में बदली खुशियां...नगर कीर्तन में सेवा कर रहे...

मातम में बदली खुशियां…नगर कीर्तन में सेवा कर रहे ग्रंथी सिंह के साथ हुआ ये हादसा

गुरदासपुर Exclusive: सिख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन धूमधाम से निकाल गया। वहीं इस दौरान गुरदासपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिससे परिवार की खुशियां एकदम से मातम में बदल गईं।

गुरदासपुर के गांव वडाला ग्रंथियां में नगर कीर्तन के दौरान पालकी साहिब ले जा रही ट्रॉली पर बिजली का तार गिरने से अचानक करंट आ गया। इसकी चपेट में आने से गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी दविंदर सिंह के बेटे बिक्रमजीत सिंह की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि 23 वर्षीय बिक्रमजीत ट्राली के साथ-साथ नंगे पांव चलता हुआ प्रशाद बांटने की सेवा निभा रहा था। इस दौरान उसको जबरदस्त करंट लग गया। ट्रॉली पर बैठे कुछ युवा सेवादारों को भी झटका लगा। हालांकि उनका बचाव हो गया।

सेवादार व स्थानीय लोग आनन-फानन में बिक्रमजीत सिंह को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिक्रमजीत का परिवार भी गुरसिख है और गुरु घर में सेवा करता है। बेटे की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

spot_img