

जालंधर Exclusive: पंजाब में मौसम का मिजाज एकाएक बदल गया है। सोमवार सुबह की शुरूआत आज बारिश से हुई। इस दौरान कई जगहों पर बादल जमकर बरसे, जिससे ठंडक का एहसास भी हुआ। अभी भी मौसम ठंडा लग रहा है।
तूफान के कारण माता रानी का गिरा भवन
एक तरफ जहां ये मौसम राहत लेकर आया है, वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर भारी नुकसान भी देखने को मिला है। शहर के गन्ना गांव में चल रहे जागरण में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तेज आंधी तूफान के कारण माता रानी का भवन गिर गया।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब सात लोग घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। घायल लोग कमेटी के मैंबर बताए जा रहे हैं। घटना करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है। गनीमत रही इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
बता दें कि, मौसम विभाग ने दस जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट तक जारी कर दिया है। मंगलवार को पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश पड़ेगी। इसके बाद मौसम शुष्क बना रहेगा। पूरे पंजाब में बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं।