Saturday, May 24, 2025
HomeLatestसंसद भवन के बाहर राघव चड्ढा पर इस पक्षी...

संसद भवन के बाहर राघव चड्ढा पर इस पक्षी ने किया हमला, बीजेपी ने इस अंदाज में ली चुटकी

नई दिल्लीः संसद का मानसून सत्र चल रहा है। सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर में हुई हिंसा मामले को लेकर सफाई मांगी जा रही है। मगर, फिलहाल हम आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्डा की बात करेंगे जो एक मजेदार घटना के कारण सुर्खियां बटौंर रहे हैं।

दरअसल, राघव चड्ढा पर सांसद भवन के बाहर वह फोन पर बात कर रहे होते हैं कि तभी एक कौआ उन पर हमला करता है। अचानक हुए हमले से हैरान होकर आप विधायक चुप हो गए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। कथित तौर पर उन्हें मामूली चोटें आईं। राघव चड्ढा पर कौए के हमले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

बीजेपी दिल्ली ने इसपर ट्वीट करते हुए लिखा, “झूठ बोले कौवा काटे 👇 आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा !”

spot_img