Monday, December 23, 2024
HomeLatestपंजाब में शुरु 'आपकी सरकार, आपके द्वार' मुहिम, CM...

पंजाब में शुरु ‘आपकी सरकार, आपके द्वार’ मुहिम, CM मान ने किया ऐलान, पढ़ें पूरी खबर

चंडीगढ़- (EXClUSIVE): चुनाव से पहले सभी पार्टीयां प्रसार में लगी हुई है। इसी बीच , पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज डेराबस्सी में ‘आपकी सरकार, आपके द्वार’ की शुरुआत की। इसी के साथ उन्होंने कई बड़े ऐलान भी किए।

सीएम मान ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए सभी 23 जिलों में ‘आपकी सरकार, आपके द्वार’ मुहिम शुरू की। सीएम मान ने कहा कि अगर गांव-गांव जाकर लोगों से वोट मांगा गया तो अब सरकार भी गांव-गांव आकर काम करेगी। बता दें कि 45 सुविधाओं के लिए जनता को सेवा केंद्रों में जाना पड़ता था लेकिन अब इस कैंप में ही सभी काम हो जाएंगे।

सीएम मान ने कहा कि अब जनता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे क्योंकि इस कैंप में ही 5 सांझ केंद्र सेवाएं, 5 आयुषमान कार्ड, 5 एससी सर्टीफिकेट बनाए, 10 मनरेगा कार्ड, 10 बुढ़ापा पेंशन व अन्य पेंशन सहित हर सेवा दी गई है। आम जनता को अब घर बैठे बैठे ही 45 सहूलतें मिल जाएगी। ये कैंप सब डिवीजन में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लगेंगे। एक फोन 1076 नंबरपर कॉल पर ही लोगों की समस्याओं का सामाधान हो जाएगा।

सीएम मान ने कहा कि पहले सरकारी दफ्तरों की बाबू कुर्सियों पर बैठकर ए.सी. हवा लेते थे और लोगों का काम नहीं होता था, लेकिन अब सरकारी अधिकारी गांवों के पेड़ों के नीचे बैठेंगे और लोगों का काम करेंगे।

फायर ब्रिगेड में होंगी लड़कियां भर्ती
इसी दौरान सी.एम. मान घोषणा करते हुए कहा कि अब फायर ब्रिगेड विभाग में लड़कियों की भी भर्ती की जाएगी, जिसके टैस्ट में 60 किलो वजन उठाने का नियम बदला जाएगा।। इसके अलावा एनओसी की शर्त को भी खत्म किया जा रहा है। आज से रजिस्ट्रियों की एनओसी के शर्त खत्म कर दी गई है।

spot_img