

जालंधर (TES): पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। अभी तक आम जनता लुटेरों का शिकार हो रही थी लेकिन अब पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायकों तक कभी लुटेरे पहुँच गए हैं।
जलंधर केंद्रीय विधानसभा हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा के पीए के साथ लूटपाट और मारपीट का मामला सामने आया है।
जानकारी मिली है कि रमन अरोड़ा के PA हितेश चड्ढा सूर्या एन्कलेव के पास निकल रहे थे कि तभी कुछ युवकों ने उन्हें रोका तथा उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट के दौरान उनका मोबाइल तथा अन्य सामान लूटने की कोशिश की गई लेकिन मौक़े पर पहुँचे कुछ और लोगों के कारण लुटेरे वहाँ से भाग गए। फ़िलहाल पुलिस मौक़े पर पहुँच गई है तथा जाँच कर रही है इस मारपीट में एक हितेश चड्ढा को मामूली चोटें लगी हैं।