Saturday, April 19, 2025
HomeLatestAAP के इस विधायक ने युवक को जड़ा थप्पड़,...

AAP के इस विधायक ने युवक को जड़ा थप्पड़, फूटा गुस्सा…जानें वजह

लुधियाना Exclusive: पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार आई है तब से कोई न कोई विधायक चर्चा में बना ही रहता है। इसी कड़ी में आप के विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू का एक वीडियो सामने आया है।

नशे के खिलाफ पंजाब सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। वहीं इस बीच विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा रहा है कि विधायक युवक के हाथ में गांजा से भरी नशे की सिगरेट देख कर गुस्साए थे।

युवक को हंसता देख विधायक का गुस्सा फूटा

लुधियाना से इस थप्पड़ की वीडियो वायरल हुई है। हालांकि इस दौरान युवक कहता रहा कि उसकी वीडियो न बनाएं, न ही इसको वायरल किया जाए। युवक को हंसता देख विधायक का गुस्सा फूट पड़ा था। 

विधायक सिद्धू की हैल्प वैन हलका आत्म नगर के इलाकों में घूम रही थी। उन्हें शिकायत मिली कि कुछ युवक सरेआम वार्ड नंबर 40 में नशे करते हैं। इसके बाद विधायक मौके पर रेड करने पहुचे और उन्हें 20 के करीब युवक नशा करते हुए दिखाई दिए थे।

spot_img