Thursday, October 16, 2025
HomeLatestआम आदमीं पार्टी के MLA को विजिलेंस ने किया...

आम आदमीं पार्टी के MLA को विजिलेंस ने किया गिरफ़्तार

बठिंडा (TES): पंजाब से इस समय बड़ी ख़बर सामने आ रही है। ख़बर है कि कुछ दिन पहले बठिंडा में विजिलेंस के हाथ चढ़े आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन के PA के बाद विजिलेंस ने आज अमित रतन को भी गिरफ़्तार कर लिया है।

पता चला है कि पीए से पूछताछ के दौरान विजिलेंस को कुछ ऐसे सबूत मिले थे की जिसमें भ्रष्टाचार के मामले में कथित तौर पर अमित रत्न भी शामिल पाए जा रहे थे। इसके बाद विजिलेंस ने अमित रतन की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन 2 दिन से वह विजीलैंस के हाथ नहीं आ रहे थे ख़बर मिली है कि आज सुबह राजपुरा के पास अमित रतन को विजिलेंस ने गिरफ़्तार कर लिया है।

ग़ौरतलब है कि कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन की PA को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया था इस मामले में अमित रतन की भूमिका भी संदिग्ध लग रही थी लेकिन उस समय पुलिस ने अमित रत्न को थाने से बाहर निकाल दिया था और उसे क्लीन चिट देने की कोशिश की थी।

spot_img