मोगा: आम आदमी पार्टी कांग्रेस को लगातार झटका दे रही है। आज मोगा को नया मेयर मिला। इसी के साथ, आप पार्टी का पंजाब में पहला मेयर बन गया है। मोगा, पंजाब का पहला नागरिक निकाय होगा जहां आम आदमी पार्टी का मेयर होगा। दरअसल, सत्तारूढ़ दल ने मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव जीत लिया। बता दें कि कुछ दिन पहले 50 सदस्यों ने कांग्रेस की नितिका भल्ला के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए थे, जिसे वह जीत नहीं पाई। हार के बाद उन्हें मेयर पद छोड़ना पड़ा। आज वोटिंग दौरान कांग्रेस मेयर को 6 वोट और आप पार्टी को 42 वोट पड़े जबकि 2 वोटर गैर हाजिर रहे। इस दौरान आप विधायक अमनदीपकौर अरोड़ा व धर्मकोट के विधायक लादी दौस भी हाजिर रहे।
नगर निगम (एमसी) की मंगलवार को हुई सदन की बैठक के दौरान 50 में से 48 पार्षद बैठक में शामिल हुए। आप की मोगा विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि 48 पार्षदों में से 41 ने आप के पक्ष में मतदान किया। अब जल्द ही मोगा नगर निगम को आप पार्टी से एक नया मेयर मिलेगा। बता दें कि अब 2-3 में आप पार्टी का मेयर पद की जिम्मेदारियां संभालेंगे।