Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestआमिर खान ने फैंस को दिया तोहफा, 'अंदाज अपना...

आमिर खान ने फैंस को दिया तोहफा, ‘अंदाज अपना अपना 2’ के बारे में दी ये हिंट

मुंबई (EXClUSIVE): आमिर खान व सलमान खान की ‘अंदाज अपना अपना’ आज भी लोगों की पसंदीदा कॉमेडी फिल्मों में से एक हैं। वहीं, खबरें आ रही हैं कि ‘अंदाज अपना अपना’ का सीक्वल बन सकता है।

दरअसल, अभिनेता अमीर खान ने 14 मार्च को अपने प्रोडक्शन हैंडल के इंस्टाग्राम पेज से पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसके बारे में उत्साहित होना जल्दबाजी होगी।

अभिनेता ने प्रतिष्ठित कॉमेडी एंटरटेनर सीक्वेल का साइन देते हुए बताया, “फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी ‘अंदाज़ अपना अपना 2’ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। यह शुरुआती चरण में है और फिल्म के बारे में उत्साहित होना जल्दबाजी होगी।”

बता दें कि ‘अंदाज अपना अपना 2’ पिछले कुछ समय से चर्चा में है। आमिर के संकेत के साथ फैंस अमर और प्रेम की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

गौरतलब है कि राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित ‘अंदाज़ अपना अपना’ (1994) को बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म में एक कल्ट क्लासिक माना जाता है। फिल्म में आमिर और सलमान के बीच का रिश्ता फैंस को काफी पसंद आया। इसमें रवीना टंडन और करिश्मा कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में थीं।

spot_img