

नई दिल्ली (Exclusive): मानसून सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा को बुरे व्यवहार के आरोप में विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है।
श्री चड्ढा पंजाब से राज्यसभा सदस्य हैं। स्पीकर ने आप के दो सांसदों राघव चड्ढा और संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की। नियमों के घोर उल्लंघन और दुर्व्यवहार के लिए राघव को सदन से निलंबित कर दिया गया, जबकि संजय सिंह का निलंबन बढ़ा दिया गया।
आम आदमी पार्टी के इन दोनों सांसदों का निलंबन तब तक जारी रहेगा जब तक कि विशेषाधिकार समिति सदन में उनके अनुचित व्यवहार पर कोई निर्णायक रिपोर्ट नहीं दे देती।