जालंधर (EXClUSIVE): पंजाब के जालंधर शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, जालंधर की एक पॉर्श एरिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक आग लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार, जालंधर हाईट्स-2 के स्मार्ट होम डी-ब्लॉक की दूसरी मंजिल की लिफ्ट ने अचानक आग पकड़ ली, जिसका असर 13वीं मंजिल तक देखने को मिला। आग का पता उस वक्त चला जब चारों ओर धुंआ फैल गया।
आग की खबर तुरंत फॉयर बिग्रेड और मैनेंजमेंट को खबर दी। इसी के साथ लोगों ने राहत कार्य शुरू किया। बिल्डिंग में लगे अग्निश्म्र से आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन उसमें पानी कम था। आग बुझाने में कम से कम दो घंटे लग गए। वहीं, इसी दौरान कुछ लोगों की तबीयत भी खराब हो गई, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
हालांकि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया लेकिन इससे कुछ फ्लैट्स व बिल्डिंग की टाइल्स को काफी नुकसान पहुंचा। यहां तक कि आग से बिल्डिंग की दीवारें व कॉरिडोर तक को काफी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है लेकिन लोग इसका खूब विरोध कर रहे हैं।