Wednesday, December 25, 2024
HomeLatestपंजाब की इस केमिकल फैक्ट्री में लगी भयानक आग,...

पंजाब की इस केमिकल फैक्ट्री में लगी भयानक आग, जानें अब कैसे हैं हालात

लुधियाना Exclusive: शहर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक केमिकल फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। आग पर काबू पाना बहुत ही मुश्किल हो रहा था।

जानकारी के मुताबिक, लुधियाना के डाबा एरिया में पहली मंजिल पर बनी प्रिंटिंग प्रेस में आग लगी। आग इतनी भीषण थी कि दूर-दूर तक लपटें निकलती हुई नजर आईं। आसपास के फैक्ट्री मालिकों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की।

फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन-चार गाड़ियां पहुंची। कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में प्रेस बोर्ड गत्ता और कुछ केमिकल पाउडर से आग फैली है। वहीं मशीन का हीटर शार्ट होने की बात कही जा रही है। 

spot_img