

मोगा: पंजाब के जिला मोगा में बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, मोगा लुधियाना मुख्य मार्ग पर बच्चों से भरी 2 स्कूल बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। बच्चों से भरी स्कूल बसों को तेज रफ्तार से आते टक्कर मार दी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के माता-पिता और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। जानकारी के अनुसार, हादसे में 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।