HomeLatestबड़ा हादसाः तेज रफ्तार कैंटर ने स्कूल बस को...

बड़ा हादसाः तेज रफ्तार कैंटर ने स्कूल बस को मारी टक्कर, इस हाल में बच्चे

फिरोजपुर: पंजाब के फिरोजपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल, फिरोजपुर में सुबह-सुबह गांव हासम जुमानी के पास बच्चों से भरी स्कूल बस का एक्सीडेंट हो गया। गांव हासम जुमानी में पेट्रोल पंप के पास स्कूल बस को तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि स्कूल वैन में 35-40 बच्चे मौजूद थे।

जानकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैंटर और बस क्षतिग्रस्त हो गए हैं। साथ ही इस हादसे में बच्चों को चोटें भी आई हैं, जिन्हें लोगों की मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल वैन बच्चों को घर लेकर जा रही थी।

spot_img