

आगरा Exclusive: उत्तर प्रदेश के आगरा भांडई रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पातालकोट एक्सप्रेस में आग लग गई। यात्रियों को समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर ये कैसे हो गया। सभी बहुत घबराए हुए थे।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर को ट्रेन मथुरा से झांसी की ओर आ रही थी। इस दौरान किसी कारणवश जनरल बोगियों में आग लग गई। देखते ही देखते लपटें उठने लगी और चीख-पुकार मच गई। कुछ यात्रियों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई।
हादसे में कोई जनहानि नहीं
हालांकि कुछ देर बाद ट्रेन को रोककर सभी यात्रियों को सकुशल उतारने का काम शुरू हुआ। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को भी तत्काल बुला लिया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं कई यात्रियों के झुलसने की खबर है।
बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है। अभी तक यह पता नहीं चला सका है कि आग किन कारणों से लगी। फिलहाल जांच की जा रही है। साथ ही रेलवे रूट क्लियर करवा रहा है।