

चंडीगढ़: जैसे-जैसे पंजाब में विधानसभा चुनाव का समय करीब होता जा रहा है वैसे वैसे कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तरफ से पंजाब के हालातों को सुधारने की कोशिश की जा रही है लेकिन हालातों से ऐसा प्रतीत होता है कि अब उनके हाथ से पंजाब भी फिसल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के विधायक हाईकमान से नाराज हो रहे हैं उनका कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू केवल 1 विधायक हैं लेकिन उन्हें कैप्टन अमरिंदर सिंह से ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे पंजाब के हालात जैसे भी हो लेकिन सिद्धू के प्रति हाईकमान का रवैया बेहद ही हैरानी जनक है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कैप्टन और सिद्धू के बीच की तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ जहां नवजोत सिंह सिद्धू की पंजाब राज्य अध्यक्ष की भूमिका चाहते हैं वही कैप्टन इसके खिलाफ हैं। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि हाईकमान ने सिद्धू की बात को मान लिया है जिससे अब कैप्टन के खेमे के विधायक और स्वयं मुख्यमंत्री हाईकमान के इस फैसले से नाराज हैं।