पठानकोट (TES): पंजाब में लगातार धर्मपरिवर्तन का क्रम तेज होता जा रहा है। खासकर ईसाई मिशनरी इश काम में सबसे आगे हैं।शाहपुरकंडी के साथ लगते गांव जेनी ऊपरली में एक 14 वर्षीय सिख बच्ची का ईसाई मिशनरी द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है।
जिसके चलते आज सरबत दा भला ट्रस्ट जेनी ऊपरली के प्रधान सरदार गुरदीप सिंह की देखरेख में कई निहंग संगठनों के नेता भी इसके विरोध में शाहपुरकंडी थाने में जमा हो गए। हालात को देखते हुए डी.एस.पी. राजेंद्र सिंह मिन्हास मौके पर पहुंचे तथा सरबत दा भला ट्रस्ट एवं निहंग संगठनों के साथ बातचीत की।
इस मौके पर बच्ची की माता परमजीत कौर की शिकायत पर आरोपी रानी ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी। इस संबंध में डी.एस.पी. रजिंद्र सिंह मिन्हास ने बताया कि शाहपुरकंडी थाने में परमजीत कौर ने शिकायत दी है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी अमरजीत कौर जो 10वीं कक्षा में पढ़ती है व उसने अमृत धारण किया हुआ है तथा उसकी एक रिश्तेदार रानी उसे बहला-फुसलाकर चर्च में ले जाती थी और उस पर दबाव बनाकर उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया।