Sunday, July 27, 2025
HomeBreaking Newsभारत में मौतों का आंकड़ा 4 लाख के पार,...

भारत में मौतों का आंकड़ा 4 लाख के पार, अभी ना संभले तो गंभीर हो सकती है स्थिति

दिल्ली: भारत में अभी करोना संक्रमित मामला पर नजर से रहे हैं तो 50000 के कम आंकड़ा पहुंच चुका है। इतना ही नहीं अभी डेल्टा वैरीअंट प्लस के कारण मामले ऊपर नीचे हो रहे हैं।

बीते दिन के मुकाबले आज भारत में कम कोरोना संक्रमित केस नोट किए गए लेकिन मौतों के आंकड़े अभी भी चौंकाने वाले हैं।

सरकारी आंकड़ों को देखें तो सेहत मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में इस समय 5 लाख एक्टिव केस हैं। इतना ही नहीं अगर संक्रमित मामले को देखे तो बीते दिन कुल 43169 मामले सामने आए हैं।
भारत में अब तक चार लाख के करीब लोगों की मौत हो चुकी है।

ऐसे में सरकार की तरफ से बार-बार अपील की जा रही है कि डेल्टा वेरिएंट को देखते हुए अभी भी इस वायरस के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें। आने वाले समय में ये वेरिएंट कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आने में सक्षम है। इसी के साथ-साथ केंद्र सरकार की तरफ से पूरे भारत में वैक्सीनेशन पर तेजी के साथ जोर दिया जा रहा है।

spot_img