Thursday, October 16, 2025
HomeBreaking Newsअगले 48 घंटों में तय होगी किस्मत, सिद्धू को...

अगले 48 घंटों में तय होगी किस्मत, सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के खिलाफ उतरे कई कांग्रेस नेता

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब की सियासत में उठापटक अभी तक जारी है। इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि यह सियासत आगे कैसे रंग दिखाएगी। अगर पंजाब में अब राजनीतिक पार्टियों की बात करें तो कांग्रेस की स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है। एक तरफ मुख्यमंत्री अपने खिलाफ हो रहे विधायकों और सांसदों से निपट रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पार्टी हाईकमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने का सिलसिला दिल्ली में अब तक जारी है।

कैप्टन के खिलाफ चल रहे नेताओं सांसदों या कांग्रेसियों को देखें तो नवजोत सिंह सिद्धू का नाम सबसे पहले आता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब प्रभारी यानी कि प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस के साथ रहना चाहते हैं लेकिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इसके बिलकुल खिलाफ है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ-साथ कई विधायकों और नेताओं ने भी साफ कह दिया है कि वह सिद्धू को इस पद पर नहीं देखना चाहते अगर पार्टी हाईकमान उन्हें यह पद सौंपती है तो वह इसका विरोध करेंगे।

वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि अगर हाईकमान सिद्धू को उपमुख्यमंत्री का पद देने में भर्ती है तो उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि सिद्धू ने 2017 विधानसभा चुनावों से पहले ही बस कांग्रेस ज्वाइन की है जबकि उनसे पहले कई अन्य नेता कई सालों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं ऐसे में वह उन्हें इतनी जल्दी कैसे ऐसा पद दे सकते हैं। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री यह भी चाहते हैं कि पंजाब प्रदेश प्रभारी सिख समुदाय के अलावा किसी अन्य समुदाय से होता कि कैबिनेट में एक बैलेंस बना रहे।

फिलहाल सिद्धू पर अब हाईकमान क्या फैसला लेती है यह तो आने वाले समय में ही पता लगेगा लेकिन ऐसे भी कयास तेजी के साथ चल रहे हैं कि सोनिया और राहुल गांधी अगले 48 घंटों के अंदर अंदर सिद्धू को नई जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।

spot_img