हेल्थ डेस्क (Exclusive): कोरोना वायरस को हराने के लिए पूरे देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेजी के साथ जारी है हालांकि अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्रों में भी कुछ ऐसे लोग हैं जो वैक्सीन की पहली डोज लगाने के लिए झीझक रहे हैं। उनके मन में अभी भी डर बैठा हुआ है कि वैक्सीन के बाद उनके शरीर पर कोई बुरा असर हो सकता है।
सरकार की तरफ से लगभग हर क्षेत्र में वैक्सीन को अनिवार्य करने के कारण वह रोने का कारण के पहले ही पेन किलर का सेवन कर रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पेन किलर का इस्तेमाल तभी होता है जब शरीर के किसी भाग पर सूजन या दर्द को महसूस किया जाता है।
ऐसे में कई लोग बुखार के डर से पहले इन खा रहे हैं। इसको लेकर मंत्रालय की तरफ से चेतावनी जारी की गई है। मंत्रालय का साफ कहना है कि कोरोना से पहले दवाई का सेवन इसके असर को कम कर सकता है। इतना ही नही यह दिल और फेफड़ों पर भी बुरा प्रभाव डालता है।