

जालंधर (Exclusive): पंजाब में विधानसभा चुनाव आने को कुछ ही समय बचा है लेकिन विरोधियों से निपटने की जगह राज्य की कांग्रेस सरकार अपने ही नेताओं से उलझी हुई है। करीब 3 महीने बीत जाने के बावजूद कांग्रेस में चल रहे घमासान का कोई परिणाम निकलता नजर नहीं आ रहा।
इसी बीच आज कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कैप्टन 1 महीने के अंदर-अंदर दूसरी बार दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास का रुख कर रहे हैं।
पंजाब में विधायकों और सांसदों का भी दिल्ली में हाईकमान से मुलाकात करने का सिलसिला जारी है अभी बीते दिन गुरजीत सिंह और राजकुमार का दिल्ली में राहुल गांधी का स्थान पर पहुंचे थे।
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आज खड़के कमेटी और हरीश रावत की तरफ से सौंपी गई रिपोर्ट पर भी अमरेंद्र सिंह के साथ चर्चा हो सकती है। दूसरी तरफ मध्यप्रदेश राजस्थान और पंजाब की हालत भी एक जैसी नजर आ रही है जिसका विरोधी दल अच्छे से फायदा उठा रहे हैं।
Read More
- अगर आप भी करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग तो जरूर पढ़ें ये खबर, बंपर sale पर लगेगा बैन
- WHO का दावा, वैक्सीन के असर को कम कर रहा कोरोना का डेल्टा वैरीएंट, बढ़ सकता है और खतरा
- पूरे देश में थम रही कोरोना की दूसरी लहर, लेकिन इन दो राज्यों ने बढ़ाई मुसीबतें
- ‘पंजाब’ बचाने के लिए अब मैदान में उतरे राहुल, कांग्रेस घमासान सुलझाने का उठाया बीड़ा