

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब में जारी अंदरूनी कलह अब दिल्ली तक पहुंच गया है। एक तरफ पंजाब के विधायक और सांसद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ नजर आ रहे हैं। पंजाब में नेताओं का आपस में मिलने का सिलसिला जारी है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि अब कांग्रेस में चल रहे कलह को सुलझाने की जिम्मेदारी राहुल गांधी अपने ऊपर ले रहे हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पंजाब में सांसदों और विधायकों का बगावती तेवर आने वाले विधानसभा चुनावों में असर डाल रहे हैं। इसमें सबसे पहले नवजोत सिंह सिद्धू का नाम सामने आता है। नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से बार-बार कैप्टन अमरिंदर सिंह के ऊपर निशाने साधे जा रहे हैं।
इतना ही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने राष्ट्रीय सचिव के साथ-साथ पंजाब के डिप्टी सीएम का पद को भी ठुकरा दिया है। सूत्रों का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू राज्य में जाखड़ वाली सीट यानी राज्य सचिव का अपने नाम करना चाहते हैं। ऐसे में अब राहुल गांधी की तरफ से इस मुद्दे को सुलझाने का काम किया जा रहा है।