Sunday, July 27, 2025
HomeLatestकोरोना संकट में जालंधर ने हासिल की एक और...

कोरोना संकट में जालंधर ने हासिल की एक और उपलब्धि, इसमें हासिल किया पहला रैंक

जालंधर (Excluive): कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में तबाही मची हुई है। ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जो इस वायरस के कारण प्रभावित ना हुआ हो अगर पंजाब की बात करें तो पंजाब में चाहे संक्रमित मामले थोड़े काबू में रहे हो लेकिन पंजाब की मृत्यु दर बेहद डरावनी थी।

हालांकि राहत की बात यह है कि अब धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो रहा है। लेकिन इसी बीच अगर हम पंजाब में कोरोना वायरस के कारण ठप हुए सरकारी कामों की बात करें तो सुविधा केंद्र ने पिछले एक साल में लगभग 3863859 एप्लीकेशन जमा करवाई गई है। जिनमें से 3666143 को अप्रूव किया गया है।

लेकिन इस वायरस के कारण था पूरे काम काज ठप होने के कारण फाइलें पेंडिंग ही पड़ी रही है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ जिलों में फिर भी पेंडिंग काम बहुत देर तक लटका नहीं रहा है।

इनमें से जालंधर सबसे ऊपर है। जालंधर में केवल 282575 एप्लीकेशन में से केवल 46 ही पेंडिंग है। वह दूसरे नंबर पर पटियाला और तीसरे पर होशियारपुर है। अगर जालंधर की बात करें तो जिले में सुविधा केंद्र में आई है एप्लीकेशन में से केवल 46 का काम ही अभी रह गया है बाकी सभी काम कोरोना संकट के दौरान ही खत्म हो गए।

जालंधर के लिए यह बेहद पॉजिटिव खबर है की जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी काम कोरोना संकट में लटकाया नहीं गया है।

spot_img