Saturday, November 16, 2024
Trulli
HomeBreaking NewsPunjab Corona Update: आज 197 लोगों का कोरोना से...

Punjab Corona Update: आज 197 लोगों का कोरोना से निधन, बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामले आए सामने

जालंधर (Exclusive): एक तरफ कोरोनावायरस के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे वहीं दूसरी तरफ पंजाब के हालात भी बिगड़ते जा रहे हैं।

पंजाब में रोजाना कोरोना वायरस के मामले पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। अगर आंकड़ों को देखें तो पंजाब के गांव यानी ग्रामीण इलाकों के हालात तो बेहद चिंताजनक बन चुके हैं।

पंजाब की मृत्यु दर भी देश में सबसे अधिक है हालांकि महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों की तरह यहां पर मामले नहीं आ रहे परंतु इन राज्यों की तुलना में पंजाब की मृत्यु दर बेहद ज्यादा है। कम मामलों में ज्यादा मृत्यु दर आंकड़ों को बढ़ा रही हैं।


अगर पंजाब में आज के संक्रमित मामलों को देखे तो 8,347 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वही आज राज्य में कुल 197 मरीजों ने इस वायरस के कारण अपना दम तोड़ा है।

बीते दिन पंजाब में मृतकों का आंकड़ा 200 पार पर पहुंच गया था हालांकि कल से मृतकों की संख्या में थोड़ी गिरावट आई है परंतु संक्रमित मामले रोजाना बढ़ रहे हैं। पंजाब में मौत का आंकड़ा 11111 पर पहुंच गया है। पंजाब में इस समय कुल 79,963 एक्टिव मामले हैं।

spot_img