इंटरनेशनल डेस्क (Exclusive): कोरोना वायरस का कहर अभी नहीं हुआ चीन ने 24 नए वायरस खोज लिए हैं। जी हां इस चौंकाने वाले खुलासे की रिपोर्ट सेल जर्नल में प्रकाशित हुई है। इस रिपोर्ट ने दावा किया है कि चीन में ऐसे 24 वायरस खोज निकाले हैं जो कोरोना वायरस जैसे ही है।
इन 24 वायरस में से चार ऐसे वायरस है जो कोरोना वायरस मिलते जुलते हैं यह बात कहने गलत नहीं होगी कि अब दुनिया में कोरोनावायरस चार गुना अधिक बढ़ गया है।
मिली जानकारी के अनुसार इस रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन के वैज्ञानिकों ने चमगादड़ के सैंपल से इन वायरस को खोजा है। इतना ही नहीं उन्होंने इसकी खोज के लिए चमगादड़ ओके निबंध शरीर और थूक के सैंपल लिए थे। बीते साल थाईलैंड में मिले वायरस के जैसे ही यह भी सामने आए हैं।
शोधकर्ताओं की मानें तो उन्होंने कहा कि चमका दोनों की अलग-अलग प्रजातियों से यह 24 प्रकार के वायरस मिले हैं। फिलहाल इस पर अभी और रिसर्च जारी है।
अब दुनिया भर के देश और वैज्ञानिक ये मांग कर रहे हैं कि वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की जांच की जाए. ताकि यह पता चल सके कि क्या कोरोना वायरस वहां से आया है या इसको जानबूझकर फैलाया गया है।