

अमृतसर (TES): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) के प्रतिद्वंद्वी दल उन्हें और पंजाब में उनकी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान को निशाना बना रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी और उसके नेताओं की बस यही गलती है कि वे पंजाब में स्कूलों और अस्पतालों की हालत बेहतर करने, लोगों को नौकरियां देने और बेअदबी के मामलों में न्याय सुनिश्चित करने के बारे में बात करते हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर तंज करते हुए ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि आजकल चन्नी को सपनों में भी केजरीवाल दिख रहे हैं और वह सो नहीं पा रहे हैं। केजरीवाल ने अमृतसर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले कुछ दिनों में आपने यह जरूर देखा होगा कि सभी दल और उनके नेता मुझे और भगवंत मान को अपशब्द कह रहे हैं। कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पंजाब में आए और मुझे एवं ‘आप’ को अपशब्द कहे।
केजरीवाल ने कहा कि सुबह से लेकर रात तक चन्नी ने मुझे और मान को अपशब्द कहे, लेकिन उन्होंने शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल ने भी मुझे अपशब्द कहे, लेकिन चन्नी का नाम नहीं लिया।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जो रविवार को पंजाब आई थीं उन्होंने भी मुझे अपशब्द कहे। ऐसा लगता है कि वे सभी मिल गए हैं और हमें निशाना बना रहे हैं।