

जालंधर (TES): विधानसभा चुनावों से पहले पैराशूट लेकर उतरे जालंधर केंद्रीय हलके से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रमन अरोड़ा की पहली वीडियो ने ही उनकी असलियत सामने ला दी थी। वीडियो में महिलाओं के प्रति प्रयोग किए गए अभद्र भाषा के बाद अब रमन अरोड़ा इमेज बिल्डिंग में लग गए हैं।
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से बिल्कुल उलट रमन अरोड़ा ने महिलाओं के प्रति जिस तरह के शब्द प्रयोग करे थे, उससे यह बाद तो क्लीयर हो गई थी कि वह किस तरह की सोच के मालिक हैं।
अब जब रमन अरोड़ा को पार्टी हाईकमान से खिंचाई का सामना करना पड़ा है तो नेता जी को महिलाओं में बहनें दिखने लगी हैं। नेता जी अब रोज़ रक्षाबंधन मनाने की बात कर रहे हैं लेकिन यह सब शायद 20 फरवरी तक ही चलने वाला है।
सोमवार को बेशक रमन अरोड़ा ने महिलाओं के साथ फोटो खिंचवा कर खुद को ठीक बताने की कोशिश की है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर सोच और जुबान में अगर अंतर है तो कल को अगर जनाब विधायक बन गए तो उन्हें कौन घर या इलाके में बुलाएगा।
वैसे यह पूरा मामला अब चुनाव आयोग के पास भी पहुंच गया है तथा संभावना है कि अगले कुछ दिनों में बड़ा एक्शन दिख सकता है।