Sunday, July 27, 2025
HomeBreaking Newsबढ़ते कोरोना केसों के चलते दिल्ली में Night Curfew

बढ़ते कोरोना केसों के चलते दिल्ली में Night Curfew

नई दिल्ली (TES): दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोविड मामलों को लेकर अब केजरीवाल सरकार एक्शन मोड में आ गई है। दिल्ली सरकार ने सोमवार से राजधानी में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।

दिल्ली में कल से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। दिल्ली सरकार ने अपने बयान में कहा है कि कोविड 19 के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए कल यानी 27 दिसंबर से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। दिल्ली में ओमिक्रॉन के 79 मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं, रविवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 290 मामले सामने आए हैं जोकि 13 जून 2021 के बाद अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। वहीं, इसी अवधि में एक मरीज की मौत हुई।

दिल्ली में 120 लोग कोविड से ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक, “दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 290 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक मरीज की मौत हुई है।

दिल्ली में अब 1,103 एक्टिव केस हैं। वहीं, दिल्ली में अब तक कोविड से 25,105 मरीजों की मौत हो चुकी है।

spot_img