Tuesday, July 8, 2025
HomeLatestपंजाब में टोल प्लाज़ा को लेकर किसान नेताओं का...

पंजाब में टोल प्लाज़ा को लेकर किसान नेताओं का बड़ा एलान

जालंधर (TES): दिल्ली में तीनों कृषि कानूनों को रद करवाने के बाद धरना समाप्त कर लौट रहे किसानों का सोमवार को यहां मैकडोनाल्ड के निकट भव्य स्वागत किया गया।

इस मौके पत्रकारों से बातचीत में राकेश टिकैत ने टोल प्लाजा खुलने के बाद बढ़ाए गए टोल टैक्स के विरोध में और गन्ने की कीमतों को लेकर संघर्ष जारी रखने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह टोल प्लाजा खोलने के बाद टोल के रेट बढ़ाए गए हैं, उसके खिलाफ संघर्ष किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार समझ ले कि अभी सारे मसले हल नहीं हुए हैं। अगर टोल की भरपाई के लिए टोल टैक्स को बेहिसाब बढ़ाया जाएगा तो वे इसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि अब सरकारों को सबक सीख लेना चाहिए। भविष्य में अगर कोई गलत कदम उठाया गया तो वह बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे। उन्होंने पंजाब के किसानों और जनता का भरपूर सहयोग देने पर सराहना की।

spot_img