

अमृतसर (TES): पंजाब में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का भी खतरा बढ़ गया है। इटली से अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरे तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अब नए वैरिएंट की जांच के लिए तीनों को नमूनों को दिल्ली भेजा गया है। वहीं रविवार को पंजाब में 42 नए संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 16461251 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है। जिनमें 603739 लोगों की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में स्वास्थ्य लेकर 586735 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक 16619 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 30 संक्रमितों को सांस लेने में परेशानी होने पर आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। 10 संक्रमितों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है। कुल मिले 42 संक्रमितों में सबसे अधिक होशियारपुर में 9, पठानकोट में 7, लुधियाना में 5, गुरदासपुर, कपूरथला में 4-4, मोहाली में 3, तीन जिलों में 2-2 और चार जिलों में 1-1 नए संक्रमित मिले हैं।