Tuesday, July 8, 2025
HomeLatestसात लाख घरों में पहुंचेंगे 16 लाख लड्डू, पढ़ें...

सात लाख घरों में पहुंचेंगे 16 लाख लड्डू, पढ़ें कब और क्यों

वाराणसी (TES): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का वाराणसी (Varanasi) का दौरा इस बार बेहद खास होने वाला है। 13 दिसम्बर को होने वाले पीएम मोदी के दौरे को लेकर पूरे शहर में मिठाई बंटेगी। करीब 16 लाख लड्डू बनाए जा रहे हैं, जिन्हें 7 लाख घरों में सैकड़ों टोलियों के जरिए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) के उद्घाटन के बाद बांटा जाएगा।

साथ ही एक किताब भी उन्हें उपहार स्वरूप मिलेगी. मिठाई बंटवाने को लेकर खाद्य और रसद विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर सैकड़ों की संख्या में संत-महंत जुड़ेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इस मौके पर काशी शहर और आस पास के लोगों तक इस आयोजन का प्रसाद बांटने की योजना है. करीब 16 लाख लड्डू बनाए जा रहे हैं, जिन्हें 7 लाख घरों में सैकड़ों टोलियों के ज़रिए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद बांटा जाएगा।

जहां लड्डू बनाए जा रहे हैं वहां साफ सफाई और शुद्धता का खास ध्यान रखा जा रहा है. देशी घी में बन रहे हज़ारों लड्डुओं की तस्वीरें सामने आईं हैं। कोविड प्रोटोकॉल का तहत यहां पर तैयारी हो रही है. सैकड़ों की संख्या में लोग लड्डू बनाने, पैक करने सहित अन्य काम में लगे हुए हैं।

बताया गया है कि वाराणसी में पहली बार पूरे शहर में इतने व्यापक स्तर पर घर घर प्रसाद भेजा जाएगा. लगभग 15 हज़ार टोलियों के ज़रिए ये 16 लाख लड्डू बांटे जाएंगे।

पीएम मोदी 13 दिसम्बर को काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का लोकार्पण करने वाले हैं. पीएम मोदी के लिए यह ड्रीम प्रोजेक्ट है इसलिए इसे लेकर वे और पूरी काशी वासी खासे उत्साहित हैं।

spot_img