चंडीगढ़ (TES): पंजाब में बढ़ते कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन के संभावित खतरे को देखते हुए अब किशोरों का टीकाकरण किया जाएगा। केंद्र ने राज्य सरकार को इस कार्य के लिए कम टीकाकरण होने वाले जिलों को चिह्नित करने को कहा है।
पहले चरण में केंद्र सरकार के इस टीकाकरण अभियान में 12 से 17 साल आयु वर्ग के किशोरों को शामिल किया जाएगा। पंजाब की पूरी आबादी टीकाकरण से अभी दूर है, दूसरी डोज लेने की रफ्तार काफी धीमी है।
बसों के परमिट को लेकर अदालत से पंजाब सरकार को बड़ा झटका
पंजाब में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की दर में इजाफा हुआ है। साथ ही संक्रमितों की मौत के मामले भी हर रोज आने लगे हैं। ओमिक्रॉन के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रोज होने वाले टेस्टों की संख्या में भी 40 हजार की बढ़ोतरी कर दी है। साथ ही सभी जिलों के अधिकारियों को भी ओमिक्रॉन प्रभावित 11 देशों से आने वालों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी है।
16 हजार संक्रमितों की हो चुकी है मौत
अब तक पंजाब में 1.62 करोड़ लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं। जिनमें छह लाख से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि कुल संक्रमितों की संख्या में से 5.8 लाख लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। अब तक पंजाब में 16608 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
फोन उपभोक्ताओं को लगने जा रहा है एक और झटका, अब बढ़ेंगे ये दाम
उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी ने बताया कि केंद्र की ओमिक्रॉन को लेकर जारी गई नई गाइडलाइन के अनुरूप प्रदेश में कार्य शुरू कर दिया गया है। किशोरों के टीकाकरण को लेकर जिलों को चिन्ह्ति करने का काम किया जा रहा है।
Join Us For More Updates, Click Here