Sunday, July 27, 2025
HomeLatestभारत में घुटने टेक रहा कोरोना वायरस, इस मामले...

भारत में घुटने टेक रहा कोरोना वायरस, इस मामले में अमेरिका को भी छोड़ा पीछे

दिल्ली (Exclusive): कोरोनावायरस के खिलाफ भारत की जंग किसी के साथ आगे बढ़ रही है। भारत के मजबूत इरादों के आगे कोरोनावायरस भी अब हारता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं कोरोनावायरस को हराने के लिए भारत में जारी टीकाकरण प्रक्रिया भी तेजी के साथ नए सफलता के झंडे गाड़ रही है।

इसका ताजा उदाहरण यह सामने आया है कि अब भारत में टीकाकरण के पहले चरण का रिकॉर्ड अमेरिका से भी ज्यादा है। दूसरे शब्दों में कहें तो भारत में पहली दूध लेने वाले लोगों की संख्या अमेरिका से कई गुना ज्यादा हो गई है।

यानी कि भारत में टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी के साथ जारी है जिसके चलते रोजाना भारत में रिकॉर्ड तोड़ मात्रा में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

इसका नतीजा यह सामने आया है कि भारत में अब रोजाना संक्रमित मामलों में कमी आने के साथ-साथ मौतों के आंकड़ों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। अगर आंकड़ों को देखें तो भारत में कोविड टीके की कम से कम एक खुराक लेने वाले लोगों की संख्या 17.2 करोड़ हो गई है, जबकि अमेरिका में यह संख्या 16.9 करोड़ है।

केंद्रीय सेहत मंत्रालय की तरफ से जारी इन आंकड़ों से साफ जाहिर होता है कि भारत में अब धीरे-धीरे कोरोनावायरस अपने घुटने टेकने लगा है। लेकिन धीरे-धीरे मिल रही इस कामयाबी को देखते हुए अभी भी लापरवाही बरतना बेहद खतरनाक है।

इसलिए कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए कोविड-19 नियमों की पालना करना बेहद जरूरी है ताकि इस संक्रमण को रोका जा सके।

spot_img